सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में रविवार को खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों की छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत राष्ट्र गान के बाद मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस क्रम में 600 मीटर दौड़ में लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अंकिता कुमारी एवं तृतीय स्थान पर अर्चना कुमारी रहीं। अंडर 16 आयु वर्ग के हाइजंप में निक्की कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मौसम कुमारी ने द्वितीय एवं अनुप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉर्ट पुट अंडर 16 आयु वर्ग खेल में नंदनी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि राधा कु...