सुपौल, दिसम्बर 27 -- कुनौली,निज प्रतिनिधि। साल के अंतिम सप्ताह में पिछले सात दिनों से शीतलहर ने कोशी के इस इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। घने कुहासे के बीच हाड़ कंपकपा देने वाली ठंड के कारण सात दिनों से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया। बरसते शीत लहर में बढ़ते इस ठंड के वजह से इस इलाके का बाजार ठहर सा गया था। सीमावर्ती बाजार की भी सड़कें सूनी हो गई। लोग घरों मे दुबकने पर मजबूर हो गये। 2025 के अंतिम पांच दिनों मे घने कुहासे के साथ सिसक-सिसक बह रही पछिया हवा के कारण शाम में मौसम का पारा लुढक कर बीस डिग्री सेलिसयस पर पहुंच गया, जिससे आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ठंड बढ़ने की स्थिति में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड में बच्चे व बुजुर्गो के साथ-साथ आम लोगों की भी सेहत संकट में है। कुनौली एपीएचसी के डॉ मनीष कुमार ने बढ़ते ठंड को देखते ह...