सुपौल, सितम्बर 14 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार द्वारा भूमि विवादों के समाधान और राजस्व अभिलेख में दर्ज त्रुटि निपटारे के लिए चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान शिबिर त्रिबेनीगंज में रस्मअदायगी बनकर रह गया हैं। शनिवार को अंचल के परसागढ़ी पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिबिर ने इसकी हकीकत उजागर कर दी। परसागढ़ी उत्तर और परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के लिए लगाए गए इस शिबिर में लोगो की भारी भीड़ तो उमड़ी, लेकिन कर्मियों की लापरवाही और उदासीन रवैये ने पूरे अभियान की साख पर सवाल खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिबिर में तैनात कर्मी समय की पाबंदी नहीं रखते। वे दोपहर 11-12 बजे आते हैं। शाम 5 बजे काम समेटकर लौट जाना उनकी दिनचर्या बन चुकी है। शनिवार को भी जब लोगों ने कागजात जमा करना चाहा तो कर्मियों ने लेने से साफ मना कर दिया। इससे गुस्साए ग्राम...