सुपौल, सितम्बर 14 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। लायंस क्लब व श्रीबालाजी नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को टाउन हॉल में नेत्र रोगियों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर लगाया गया। इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से हुई। शिविर के मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी सावन कुमार रहे, जिन्होंने सबसे पहले अपनी आंखों की जांच कराकर इसकी शुरुआत की, जबकि उनके साथ सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार भी मौजूद रहे। इससे पूर्व श्रीबालाजी नेत्रालय के निदेशक व मुख्य चिकित्सक शशि मोहनका का उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। शिविर में 350 मरीजों की आंखों की जांच की गई। जबकि 40 मरीजों का परीक्षण कर ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इनमें गरीब रोगियों के मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इस मौके पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने लायंस क्लब की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को सुदूर ग...