सुपौल, फरवरी 28 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। विशनपुर शिवराम पंचायत के सर्वज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल का 15 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम शुभारंभ एसडीएम नीरज कुमार, संजीव मिश्रा, थानाध्यक्ष सुमित कुमार, सुल्ताना परवीन और अलख नारायण झा ने किया। एसडीएम ने कहा कि बच्चों के बीच इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से क्षेत्र के विरासत को बढ़ावा मिलता है। साथ ही बच्चों को आगे ले जाने का एक प्लेटफार्म बनता है जो उसे प्रेरित करता है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ लेखन कला, चित्रकला, संगीत का ज्ञान भी होना जरूरी है। स्कूल के निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि नैतिक मूल्यों को निर्मित करने का शिक्षा एक मात्र साधन है। कहा कि शिक्षा सर्व सुलभरहित, आधुनिक और व्यवहारिक होना चाहिए । शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। कार्यक्रम में बच्चो ने...