सुपौल, नवम्बर 10 -- सुपौल, एक संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित गर्ल्स स्कूल की छात्राओं द्वारा रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया । इससे पहले बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च माध्यमिक ( 2) विद्यालय के शिक्षक डा रणधीर कुमार राणा के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा डोर टू डोर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।कहा कि आप भी अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...