सुपौल, सितम्बर 23 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। जिल शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने शिक्षकों के लंबित भुगतान को लेकर तत्पता दिखाई है। इस बाबत उन्होंने सभी शिक्षकों तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। डीईओ ने कहा है कि अगर किसी शिक्षक का किसी भी माह का वेतन लंबित है तो तत्काल वह इसका आवेदन अपने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करें। साथ बीईओ को तत्काल प्रभाव से संबंधित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से आवेदन की समीक्षा कराते हुए बिल मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया है। डीईओ ने चेतावनी दी है कि इसमें किसी भी प्रकार के विलंब के लिए संबंधित बीईओ जिम्मेदार माने जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...