सुपौल, सितम्बर 10 -- सरायगढ़ निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत भवन में राजस्व महाअभियान की सफलता को लेकर राजस्व विभाग पहुंचा आपके द्वार के तहत मंगलवार को दूसरा कैंप का आयोजन किया गया। राजस्व महाअभियान शिविर में सीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजस्व महा अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलेगा। राजस्व महा शिविर के दूसरा कैंप शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत भवन में रैयतों ने कुल 550 से अधिक आवेदन जमा किया। उन्होंने बताया कि पंचायत वार निर्धारित तिथि के अनुसार कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें जमाबंदी सुधार, खाता खेसरा और रकवा सुधार करना,छुटे हुए जमाबंदी अपलोड करना, आपसी बंटवारा, आवेदन लेने का कार्य किया जा रहा है।बताया कि राजस्व कर्मचारी घर-घर जाकर जमीन से संबंधित कागजातों की जांच करेंगे। साथ ही जरूरी सुधार की प्रक्रिया को भी पूर...