सुपौल, सितम्बर 24 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर में सोमवार को कलस्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। इससे क्षेत्रीय माहौल भक्तिमय बन गया है। नवरात्र में खासकर कुंवारी कन्याओं और महिलाओं द्वारा संध्याकाल में सांझ की दीप जलाने को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। वही उसके बाद होने वाली पुष्पांजलि में भारी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुषों की भीड़ जुटती है। इधर, मंगलवार को मां देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप की पूजा अर्चना कर देवी दूर्गा से भक्तों ने सुख समृद्धि व शांति की कामना की। 10 दिवसीय पुजा आयोजन की भव्य रूप से तैयारी की गई है और आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है। दूर्गामंदिर सहित पुरे बाजार में रौशनी व पताके की सजावट से रौनक बना हुआ है। पूजा पंडाल में मंत्रोच्चारण, दूर्गापा...