भागलपुर, मई 10 -- त्रिवेणीगंज । निज संवाददाता शाम ढ़लते ही त्रिवेणीगंज नगर परिषद के अधिकांश वार्ड का ग्रामीण इलाका शाम ढ़लते ही अंधेरे में डूब जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रात को घटने वाली घटना पर नजर नहीं रखी जा सकती है। बताया गया कि अगर नप क्षेत्र के ग्रामीण वार्डों में जगह-जगह लाइटें होती है तो गस्त कर रही पुलिस हर आने-जाने वाले वाहन सहित अन्य लोगों पर रात के समय दूर तक नजर रख सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...