सुपौल, नवम्बर 5 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। मध्याह्न भोजन योजना की रिपोर्ट ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड नहीं करने वाले, प्रधानाध्यापकों पर विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। विभागीय स्तर पर ऐसे प्रधानाध्यापकों की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जा रही है। क्योंकि विभागीय निर्देश के बावजूद ई शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रतिदिन एमडीएम का डाटा 4 बजे के बाद अपलोड किया जा रहा है। ऐसे में जो भी विद्यालय शाम चार बजे के बाद एमडीएम की रिपोर्ट भेजेंगे, उन विद्यालयों को उस दिन के परिवर्तन मूल्य की राशि का भुगतान जिला कार्यालय द्वारा नहीं किया जाएगा। इस संबंध में डीपीओ (एमडीएम) आलोक शेखर ने बताया कि प्रतिदिन मध्याह्न भोजन योजना से लाभान्वित बच्चों की संख्या ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शाम चार बजे तक अनिवार्य रूप से ऑन लाइन दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में...