भागलपुर, मार्च 6 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के गद्दी गांव में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे पड़ोस के शादी में मंडप सजा रहा युवक बिजली करंट की चपेट में आकर झुलस गया। घटना के बाद शादी घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं आनन-फानन में घायल को युवक के इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि राघोपुर पंचायत के गद्दी निवासी राम मंडल (30 वर्ष) अपने पड़ोस की एक शादी में मंडप सजाने में मदद कर रहा था। इसी क्रम में वह मंडप के पास से गुजर रहे नंगा बिजली तार की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए उसे इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायल युवक का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। ...