सुपौल, नवम्बर 30 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। शहर को सुंदर व अतिक्रमण मुक्त तथा जाम मुक्त बनाए रखने के लिए कई रास्तों को वन वे किया जाएगा। जबकि कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किये जाएंगे। इस बाबत सदर एसडीएम इंद्रवीर कुमार व एसडीपीओ गौरव गुप्ता ने रविवार को अनुमंडल सभागार में व्यापार संघ के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में व्यापार संघ के सदस्यों ने शहर को जाम मुक्त व अतिक्रमणमुक्त बनाए रखने को लेकर कई प्रस्ताव दिये। इस पर सदर एसडीएम व एसडीपीओ ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। व्यापार संघ के सदस्यों के द्वारा अनियंत्रित ई रिक्शा एवं ठेला चालकों पर भी नियंत्रण एवं व्यवस्थित तरीके से कार्य करने का भी सुझाव दिया गया। इस पर नगर परिषद के उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जितने भी ठेल...