सुपौल, नवम्बर 26 -- जदिया, निज संवाददाता। जदिया पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी में 54 लीटर देसी शराब बरामद की है। वहीं मौके से एक आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरी जगह छापेमारी के दौरान आरोपी महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। दोनों ही जगहों पर पुलिस ने मंगलवार को गश्ती के दौरान किया था। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले गुड़िया पंचायत के चकरदाहा वार्ड एक में छापामारी की जहां से कुल 21 लीटर देशी शराब के साथ आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने मानगंज पश्चिम पंचायत के वार्ड 9 में छापामारी कर आरोपी महिला के किचेन के पास से अलग-अलग ढंग से रखे कुल 33 लीटर देशी शराब बरामद किया। हालांकि यहां पर आरोपी महिला को पुलिस की भनक लगते ही चकमा देकर फरार हो गई। इस संबंध में थानाध्य...