सुपौल, अक्टूबर 30 -- सुपौल, एक संवाददाता । सदर प्रखंड के मां दुर्गा मंदिर व दस महाविद्या मंदिर बरुआरी में अगामी नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी को लेकर गुरुवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित प्रभुनाथ झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से यजमान नवीन कुमार झा को विधिवत पूजा - अर्चना के बाद हवन करने वाले इच्छुक श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चारण से हवन कराया । जानकारी देते यज्ञ समिति के संरक्षक शेखर प्रसाद सिंह मुनमुनजी ने बताया कि ध्वजारोहण सहित अन्य कार्यक्रमों को लेकर ढोल- नगाड़े व अन्य कार्यक्रमों की गूंज से आसपास के क्षेत्र भक्तिमय बना रहा । वहीं दूसरी ओर भक्ति भजन - संगीत से माहौल भक्तिमय बना रहा। उन्होंने कहा कि अगामी शतचंडी महायज्ञ के दौरान आचार्य कृष्णानंद शास्त्रीजी के द्वारा देवी महा भाग...