सुपौल, नवम्बर 4 -- प्रतापगंज, निज प्रतिनिधि। स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां लगातार जारी है। जीविका समूह की दीदीयों द्वारा अलग अलग टोली बनाकर प्रखंड की विभिन्न पचायतों में संकल्प पत्रों का वितरण सहित शपथ पाठ कार्यक्रम आयोजित कर बडे बूजुर्गो, महिलाओं सहित युवाओं को अगामी 11 नवम्बर को दुसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन मतदान में मतदाताओं को बढ चढ कर भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को गंगा जीविका समूह की दीदीयों द्वारा गोविन्दपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें दीदीयों के साथ भारी संख्या में शामिल महिला मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए संकल्प पत्र वितरण के साथ शपथ पाठ करवाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने वोट देने जाना है कोशी को स्वर्ग बनाना है और खाना नहीं बनाय...