सुपौल, नवम्बर 6 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की समाप्ति के बाद लोकतंत्र के महापर्व के लिए प्रचार -प्रसार ने जोर पकड़ी हैं। जिले की सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए और महागठबंधन की बड़ी -बड़ी सभाएं हो रही हैं। लेकिन वोटर के मिजाज को लड़ाके भांप नहीं पा रहे हैं। ऐसे में चौकाने वाले चुनाव परिणाम सामने आ सकते हैं। बताया जाता हैं कि चुनाव में इस बार भी एनडीए ,महागठबंधन के साथ जन सुराज, निर्दलीय व अन्य पार्टियों से भाग्य आजम रहे प्रत्याशी जीत की फिराक में हैं। फिलहाल सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। लेकिन वोटर की चुप्पी ऐसे लोगों का खेल विगाड़ सकती हैं। क्योंकि निर्मली विधानसभा के वोटरों का प्रत्याशी मिजाज नहीं भांप पाते हैं। ऐसे में परिणाम चौकाने वाले आते रहे हैं। 2020 के चुनाव में भी ऐसा ही देखने को मिला था। बता...