सुपौल, सितम्बर 27 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। कोसी क्षेत्रवासियों ने वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553/54) का परिचालन नियमित रूप से ललितग्राम से दिल्ली तक किए जाने की मांग तेज कर दी है। फिलहाल यह स्पेशल ट्रेन के रूप में ललितग्राम से चल रही है, जिससे सुपौल सहित आसपास के जिलों और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों की बड़ी आबादी लाभान्वित हो रही है। सुपौल रेल संघर्ष समिति के संयोजक पवन अग्रवाल ने कहा कि सुपौल जिले का बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है, जहां सुरक्षा बलों की लगातार आवाजाही होती है। ऐसे में इस ट्रेन का नियमित संचालन न केवल आम यात्रियों बल्कि सुरक्षाबलों और सीमावर्ती इलाकों के लिए भी राहतकारी होगा। इस खंड के लिए वैशाली एक्सप्रेस जीवनरेखा जैसी है, जो मरीजों व छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए दिल्ली तक सीधी कड़ी प्रदान करती है। युवा स...