सुपौल, अगस्त 31 -- सुपौल/पिपरा, हिन्दुस्तान टीम। पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 327 ई पर शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक स्कॉर्पियो चालक ने ई रिक्शा को रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग महिला की सदर अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका पिपरा थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड दो की कैली देवी (81) है, जबकि जख्मी ई रिक्शा चालक पिपरा थाना क्षेत्र के ही तेतराही वार्ड दो का रहने वाला कलमदेव दास है। बताया जाता है कि मृतका वृद्धा पेंशन की राशि कटैया सैंट्रल बैंक से निकालकर लौट रही थी, इसी क्रम में यह हादास हुआ। उधर, ठोकर मारने के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो का नंबर और नेम प्लेट टूटकर गिर पड़ा, जिसपर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुपौल लिखा हुआ है। घटना को लेकर सदर अस्पताल में इलाजरत कमलदेव दास ने...