सुपौल, दिसम्बर 8 -- सुपौल, एक संवाददाता। सदर प्रखंड के हरदी गांव स्थित दुर्गा स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वीर लोरिक महोत्सव में नौ से लेकर 11 दिसंबर तक सुरों की महफिल सजेगी। इंडियन आईडल 12 की सहरसा निवासी प्रतिभागी अपूर्वा प्रियदर्शी मुख्य रूप से इस आयोजन का आकर्षण का केंद्र होंगी। महोत्सव की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इस बाबत सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने लोरिक महोत्सव के आयोजन स्थल का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात व विधि व्यवस्था के संबंध में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को यातायात व भीड़ प्रबंधन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम के द्वारा कुश्ती के आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां पर...