सुपौल, अक्टूबर 1 -- वीरपुर, एक संवाददाता। एसएसबी एव पुलिस कि संयुक्त कारवाई मे 8 एम एम के 99 राउंड जिन्दा कारतूस के साथ दो लोगो क़ो गिरफ्तार किया गया है, 5 मोबाईल एव एक बोलेनो कार भी जब्त कि गई है। इसको लेकर एसएसबी 45 वी बटालियन के मुख्यालय मे एसएसबी एव पुलिस कि ओर से एक संयुक्त प्रेस वार्ता मंगलवार क़ो आयोजित कि गई जिसमे पत्रकारों क़ो जानकारी देते हुए कमाडेंट गौरव कुमार सिंह नें बताया कि बिहार मे होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव क़ो देखते हुए महानिदेशक संजय सिंह के निर्देश के आलोक मे बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सोमवार क़ो एसएसबी क़ो मिली गुप्त सुचना के आलोक मे सतना बीओपी के कम्पनी कमाडर के नेतृत्व मे वीरपुर एव भीमनगर पुलिस के साथ मिलकर तीन कम्पनी का गठन किया गया था । टीम नें ज़ब जाँच शुरू कि तो सोमवार कि रात एक संदिग्ध चार पहिया उजले रंग कि बेल...