सुपौल, जून 25 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। वीरपुर थाने की पुलिस ने बुधवार को थानाक्षेत्र के बादशाह चौक के समीप गश्ती के दौरान 41.5 लीटर शराब के साथ एक बाइक भी जब्त की है, जबकि तस्कर मौके फरार हो गया। इस बाबत वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि थानाक्षेत्र के बादशाह चौक के समीप शराब जब्त की गई। 41.5 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब पाई गई। मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है। मामले में एक नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...