भागलपुर, मई 26 -- वीरपुर, एक संवाददाता। सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले पिछले दस सालो से लड़ी जा रही लड़ाई के बावजूद वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने कीदिशा में कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है। समिति अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कमर कस चुका है। रविवार को जदयू जिला महासचिव सुजीत कुमार मिश्रा की अगुवाई में सर्वदलीय रेल संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद दिलेश्वर कामैत से मुलाकात कर वीरपुर को रेलहेड से जोड़ने की मांग को संसद में उठाने का आग्रह किया। कहा कि यह बड़ी बिडंबना है कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी वीरपुर रेल से नहीं जुड़ सका है, जबकि हवा में उड़ने वाले हवाई जहाज से जुड़ने के लिए तैयार है। कहा कि आजादी से पूर्व साल 1934 में एक दिन के लिए वीरपुर रेल से जुड़ा था। अगले ही दिन आयी अब तक के सबसे बड़े प्रलंयकारी भूक...