सुपौल, अक्टूबर 9 -- जदिया, निज संवाददाता। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जदिया पुलिस की अगुवाई में एक फ्लैग मार्च निकाला गया।रुट चार्ट के तहत निकला यह फ्लैग मार्च आगामी चुनाव में शांति और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए निकाला गया। पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में यह मार्च तकरीबन 25 किलोमीटर की दूरी पैदल यात्रा कर लोगों को भयमुक्त रहने का संदेश दिया। थाना परिसर से निकला यह फ्लैग मार्च बाजार मुख्यालय होते हुए अनंतपुर चौक ,बघैली चौक ,परसागढी कोपाडी मोड़ ,हरिनाहा ,नंदना मोगलाघाट , अररिया जिला सीमा तक तथा कोरिया पट्टी चौक आदि दर्जनों गांवों का भ्रमण किया। इस फ्लैग मार्च में एस आई नीतू कुमारी ,एस आई शोभरन कुमार ,एस आई उदय कुमार ,एस आई एस एन पाठक , एएसआई अमित कुमार , एएसआई तारानंद भारती समेत पुलिस कर्मी एवं सेंट्रल आर...