भागलपुर, अप्रैल 23 -- सुपौल। कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी ने सदर प्रखंड के बलुआ पंचायत स्थित नरहिया गाँव में आयोजित जन आक्रोश चौपाल कार्यक्रम में पीड़ित ग्रामीण से मिलकर कहा कि बिना मुआवज़ा दिए किसी भी परिस्थिति में विस्थापित नहीं कर सकते । ग्रामीणों ने जैसा बताया कि ठेकेदार के द्वारा बार बार घर उठाने की धमकी दी जा रही है और जबरन घरों के अंदर और बाहर मिट्टी डालकर घर के रास्ते को बंद किया जा रहा है। ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए रहमानी ने कहा कि आपकी माँग को स्थानीय प्रशासन से रखेंगे । एक तो कोसी के पीड़ितों को विगत कई दशक से राहत के नाम पर सिर्फ़ खानापूर्ति की जाती है अब तो उनके ख़ुद के द्वारा बसाए हुए घरों को भी तोड़ा जा रहा है जो कि उनके मौलिक अधिकारों का हनन है । जन आक्रोश चौपाल में गगनदेव यादव, पंकज कुमार, बाबू लाल मुखिया, विजेंद्र कुम...