सुपौल, अगस्त 8 -- प्रतापगंज, निजप्रतिनिधि। विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर हेल्दी बेबी शो का आयोजन पीएचसी परिसर में गुरुवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता डा. प्रसन्ना कुमार सिंह ने की। आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र की 26 परिवार की माताओं ने अपने बच्चे के साथ में भाग लिया। कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए डा. प्रसन्ना ने बताया कि नवजात बच्चों को छह माह तक सिर्फ मां को स्तनपान कराना है। बताया कि छह माह के बाद हीं बाहरी आहार या दूध देना है। ऐसा करने से बच्चा स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रहेगा। किसी संक्रमण का प्रभाव बच्चे के स्वास्थ्य पर नहीं होगा। इस दौरान माताओं को जानकारी दी गई कि टीकाकरण बच्चों को ससमय अवश्य करायें। टीकाकरण बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखता है। सभी माताऐं बच्चों को ससमय टीका अवश्य लगावें।कार्यक्रम में शा...