सुपौल, नवम्बर 19 -- किशनपुर, एक संवाददाता। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मंगलवार को प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में "हमारा गांव, हमारा सम्मान" अभियान के तहत व्यापक साफ-सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने और गांवों को स्वच्छ एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता कर्मियों ने WPU सामुदायिक स्वच्छता परिसर सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर विशेष अभियान चलाया। सुबह से ही स्वच्छता कार्यकर्ता टीम बनाकर गांव-गांव पहुंची और सामुदायिक शौचालय, सार्वजनिक स्थलों, सड़क किनारे, बाजार क्षेत्र मार्गों की सफाई की। कई जगहों पर कचरा जमा स्थलों को साफ किया गया। अभियान के दौरान लोगों को स्वच्छता के महत्व, शौचालय के उपयोग, कचरा प्रबंधन तथा खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि स्व...