सुपौल, जनवरी 14 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। छातापुर थानाक्षेत्र की लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित करहवाना गांव में मंगलवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका रूबी देवी (20) लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के वार्ड आठ निवासी गुड्डू शर्मा की पत्नी बताई जा रही है। जानकारी अनुसार रूबी देवी बीते तीन माह से जदिया थानाक्षेत्र के हीरापट्टी गांव स्थित मायके में थी और छह जनवरी को वह अपने ससुराल लक्ष्मीपुर खूंटी लौटी थी। रूबी के मौत की जानकारी मिलने के बाद मायके पक्ष के लोग लक्ष्मीपुर खूंटी स्थित करहवाना पहुंचे और बेड पर पड़े रूबी के शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। मायके पक्ष के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष प्रमोद झा मौके पर पहुंचे और मामले की आवश्यक जांच पड़ताल शुरू की। जिसके बाद घटना से...