भागलपुर, फरवरी 1 -- निर्मली । एक संवाददाता नगर के कन्या मध्य विद्यालय में आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा में 5 छात्रा को विलंब से पहुंचने पर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जिसको लेकर छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा करने लगे। परीक्षार्थी पूजा कुमारी, पायल कुमारी सहित अन्य ने बताई की वह ठंड और कुहासा के कारण विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचा। विलंब होने के कारण परीक्षा केंद्र पर मौजूद विक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया। इसके बाद छात्रों ने परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर हो हंगामा करने लगा। लगातार छात्रों ने परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की जिद करने लगा। इसके बाद अंत में केंद्राध्यक्ष को पुलिस बुलानी पड़ी। सूचना मिलते ही बीडीओ आरुषि शर्मा, इंस्पेक्टर राणा रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष सियावर मंडल सहित अन्य द्वा...