भागलपुर, अक्टूबर 13 -- किशनपुर, एक संवाददाता विशेष छापेमारी अभियान के तहत थाना क्षेत्र की विभिन्न जगहों से पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा। इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार ने बताया कि विभिन्न मामलों में फरार चल रहे पांच वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें जीबछ मुखिया के पुत्र राम मुखिया ग्राम मुरकूचिया वार्ड तीन, लवभर यादव के पुत्र कुसुमलाल यादव ग्राम खखई वार्ड दो, सरयुग यादव के पुत्र दशरथ यादव ग्राम झखराही वार्ड 13, युगेश्वर पासवान के पुत्र श्रवण पासवान तथा फतेश्वर पासवान के पुत्र राजेश्वर पासवान ग्राम मधुरा वार्ड तीन शामिल हैं। इन सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...