सुपौल, फरवरी 7 -- रतनपुर, एक संवाददाता। भगवानपुर पंचायत के वार्ड 6 साहेबान में संदिग्ध स्थिति में महिला की हुई मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतका विभा कुमारी के पिता फुलेश्वर सादा ने थाना में आवेदन देकर दामाद और समधी पर पुत्री की फंदा लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। केस दर्ज होते ही पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। दर्ज केस में कहा गया है कि एक साल पहले विभा कुमारी की शादी बुधीर सादा के पुत्र रामकुमार से हुई थी। मंगलवार की रात बुधीर सादा और रामकुमार ने मिलकर विभा कुमारी की फंदा कर लगाकर हत्या कर दी। मायके वालों को जब सूचना मिली तो वह लोग विभा के ससुराल गए, जहां विभा मृत अवस्था में पड़ी थी। उधर, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। मृतका के ससुर और ...