सुपौल, जून 26 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को नवपदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ) विभाष कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निवर्तमान एसडीपीओ विपिन कुमार ने उन्हें विधिवत कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण के उपरांत एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को बनाए रखना, आम जनता को सुरक्षा का भरोसा देना तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, समयबाध्यता और जवाब देही उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...