सुपौल, नवम्बर 22 -- भीमपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मक्का की खेती का सीजन शुरू होते ही विभागीय अनदेखी कारण खाद की दुकानों में खाद और बीजों की कालाबाजारी शुरू हो गई है। जहां खाद बीज दुकानदारों द्वारा मनमाना कीमत पर मक्का का बीज बेचा जा रहा है, वहीं कालाबजारी से किसान बेहाल हैं। स्थिति ये है कि क्षेत्र के किसानों को उन्नत क्वालिटी वाले पायोनियर-3355 बीज के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है।प्रखंड क्षेत्र सहित मुख्यालय बाजार के खाद बीज विक्रेताओं की मनमानी के कारण किसान 2796 एमआरपी के पायोनियर मक्का बीज 33 से 35 सौ रुपए में खरीदने को मजबूर हैं। खाद एवं बीज का निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए किसानों से वसूले जा रहे हैं।बताया जा रहा है कि अगर कोई किसान एमआरपी रेट से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदारों से शिकायत करता है, तो खाद बीज दुकानदार बीज...