सुपौल, सितम्बर 29 -- सुपौल ,एक संवाददाता । सदर अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर विधि - व्यवस्था की तैयारी के संदर्भ में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक की गई। बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा संपन्न कराए जाने की अपील की गई । एसडीएम द्वारा बैठक के दौरान आवश्यक निर्देश दिए गए। इस मौके पर सदर अंचलाधिकारी आनंद कुमार मंडल ,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कालीचरण, सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार सहित अन्य थानाध्यक्षों, सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...