सुपौल, सितम्बर 13 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। नशा सेवन के विरुद्ध जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोगों को जागरूक कर रहा है। मादक द्रव्य दुरुपयोग चेतावनी नेटवर्क (डॉन) योजना के तहत इस अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा। इसको लेकर जिला स्तरीय इकाई का गठन किया गया है। पिछले दिनों प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी शुरुआत की गई थी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि युवा के साथ-साथ बच्चे भी नशे की चपेट में हैं। इसलिए आवश्यक है कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। सभी के सहयोग से डॉन स्कीम को प्राधिकार सफल बनाने का प्रयास करेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने कहा कि डॉन स्कीम का उद्देश्य समाज में नशा सेवन की प्रवृत्ति को रोकना है। इसमें स्थानीय जनप्रति...