सुपौल, नवम्बर 30 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि। स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू रविवार को छातापुर पहूंचे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। डहरिया स्थित लोजपा रामविलास प्रखंड कार्यालय पहूंचे विधायक का पार्टी नेता व कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यकर्ताओ ने विधायक को फूलमाला पहनाकर छातापुर से लगातार चौथी बार जीतने पर बधाई दी। इस दौरान आस पड़ोस की कई महिलाओ ने विधायक को अपनी नीजि समस्याओ से अवगत कराया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आभार यात्रा अभी जारी है और जगह जगह घुमकर मतदाताओ का आभार व्यक्त कर रहे हैं। छातापुर के लोगों ने लगातार चौथी बार जिताया है इसके लिए सभी का धन्यवाद है। कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्यायें है उसके समाधान को लेकर आने वाले समय में हरसंभव प्रयास किया जायेगा। जिसके बाद विधायक श्री बबलू मुख्यालय ...