सुपौल, नवम्बर 7 -- सुपौल, एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शहर में रेडीमेड दुकान से लेकर कपड़ा दुकानों में पहले से अधिक बिक्री बढ़ गई है। जहां नेता व कार्यकर्ता बाजार से सस्ते दामों में विभिन्न ब्रांड के कुर्ता पजामा की कपड़े की खूब खरीदारी कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खादी भंडार की कपड़ा की बिक्री पर गहन लग गया है। वहीं खादी भंडार की कपड़े से लोग अब धीरे-धीरे नाता तोड़ने लगे हैं। जहां चुनाव को लेकर विभिन्न दल के नेता और कार्यकर्ताओ के द्वारा रेडीमेड दुकान से विभिन्न ब्रांड के कुर्ता और पजामा कपड़े की खरीदारी खूब कर रहे हैं। वहीं खादी भंडार के कपड़ों से लोग दूर होते जा रहे हैं। शहर के कपड़ा दुकानों में सियाराम,रेमंड, ग्वालियर विमल, लिनन की कपड़ों की इस बार के चुनाव प्रचार में खूब बिके हैं। चुनावी सरगर्मी बढ़ते ही राजनीतिक गलिया...