सुपौल, सितम्बर 29 -- वीरपुर, एक संवाददाता। वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रविवार दोपहर भारत-नेपाल बॉर्डर स्थित भीमनगर थाना इंडो-नेपाल समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों देशों की पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार, भीमनगर थाना अध्यक्ष, वीरपुर थाना अध्यक्ष, रतनपुर थाना अध्यक्ष,एसएसबी के अधिकारी समेत नेपाल की एपीएफ एवं कोसी बाराज थाना व भांटावारी थाना पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। समन्वय बैठक मे मुख्य रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बिस्तार से चर्चा दोनों देश के अधिकारियो के बिच की गई। अधिकारियों ने चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया। साथ ही बैठक में शराब तस्करी और अन्य अवैध कारोबार प...