सुपौल, नवम्बर 10 -- कुनौली, निज प्रतिनिधि । विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को शाम से ही इंडो-नेपाल की सीमा को सील कर देने से कुनौली बाजार पर व्यापक असर पड़ा हैं। हमेशा भीड़-भाड़ से गतिमान रहने वाला कुनौली बाजार में सन्नाटा है। 11 नवम्बर मंगलवार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय सीमा को एसएसबी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शील कर दिया। भारतीय भाग में चुनाव की वजह से भारत-नेपाल के खुली सीमा और सीमा पर स्थित गांव और बाजारों में विरानी छाई हुई है। भारतीय क्षेत्र में एसएसबी जवान तैनात है। सीमा के आसपास लोग खेत खलिहानों, सूनसान इलाकों में लोग किसी तरह प्रवेश की कोशिश करते भी हैं तो एसएसबी लोगों के आवागमन को नाकाम कर दे रहे है। सीमा पर आवागमन ठप होने से भारतीय सीमा क्षेत्र के कुनौली बाजार में लगभग 85 प्रतिशत कारोबार पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। ...