सुपौल, अक्टूबर 25 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में विद्यमान अभ्यर्थियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत में प्रेक्षक देवी प्रसाद कर्णम ने सभी अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी देते हुए इसके सख्त अनुपालन की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाएं रखने के लिए आचार संहिता का पालन आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंने इलेक्शन एजेंट की नियुक्ति कर प्रक्रिया, मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) और एकल खिड़की कोषांग से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी भी साझा की। प्रेक्षक ने बताया कि अभ्यर्थी अपने इलेक्शन ए...