सुपौल, नवम्बर 10 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न करने के उद्देश्य से शनिवार को पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा सीओ उमा कुमारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में फ्लैग मार्च निकाला गया। सीआरपीएफ जवानों एवं पिपरा थाना पुलिस के संयुक्त टीम के साथ फ्लैग मार्च नगर पंचायत पिपरा, श्याम नगर, महेशपुर, थुमहा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने ग्रामीणों से शांति एवं आपसी सौहार्दपूर्ण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, जिसे भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अफवाह या अनुचित गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मता...