सुपौल, सितम्बर 17 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार की शाम अनुमंडल सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने की। बैठक में विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों से उनके-अपने मतदान केंद्रों से जुड़े भेद-टोलों, विगत चुनावों में हुई घटनाओं, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की स्थिति तथा इनतक पहुंचने के लिए आवश्यक वाहनों की उपलब्धता पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लें और मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराएं। विशेष रूप से उन टोलों पर कड़ी निगरानी करें, जहां मतदाताओं को डराने-धमकाने की संभावना हो। संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा 126...