सुपौल, नवम्बर 5 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पहुंचने से असमर्थ और दिब्य यांग मतदाताओं बुजुर्ग के लिए घर-घर जाकर मतदान की विशेष व्यवस्था कराई गई है। ऐसे मतदाताओं के लिए जो मतदान केंद्र तक पहुंचने में असमर्थ थे और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए इच्छुक दिखे। उन्हें जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर गठित विशेष मतदान दल ने उन मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे फॉर्म 12-डी भरवाया और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान करवाया। इस के तहत विधानसभा में कुल 43 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। जिनमें त्रिवेणीगंज प्रखंड से 34 और प्रतापगंज प्रखंड से 9 मतदाता शामिल रहे। सहायक निर्वाची पदाधिकारी अभिनव भारती ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप के तहत लगातार कार्यक्रम आ...