सुपौल, अप्रैल 14 -- पिपरा, एक संवाददाता। विकास हत्याकांड में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसमें टेंट हाउस के मालिक तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी निवासी अर्जुन चौधरी को नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि अर्जुन चौधरी पर पहले से ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। मृतक विकास की पत्नी रेणु देवी विकास हत्याकांड में इसे नामजद किया है। मालूम हो कि शुक्रवार की रात मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर से टेंट का काम कर वापस घर लौटने के दौरान अपराधियों ने तुलापट्टी पंचायत के लालपट्टी के पास विकास को गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार को निर्मली चौक पर एनएच जाम कर दिया था। बाद में अधिकारियों के समझाने पर लोगों ने जाम हटाया। उधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में अभी भी...