सुपौल, मई 27 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के लहटन चौधरी सभागार में सोमवार को दिशा समिति की बैठक हुई। सांसद दिलेश्वर कामैत की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। डीएम कौशल कुमार ने सदस्यों का स्वागत करते हुए विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। समीक्षा के बाद सांसद ने सभी विभागों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत मई 2025 तक 12,73,007 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य था। अब तक 8,85,585 मानव दिवस सृजन हुआ, जो लक्ष्य का 69.57 फीसदी है। 81.88 फीसदी योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। बाकी कार्य प्रगति पर है। इसी तरह प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2016-17 से 2021-22 तक 86925 आवास पूरे हो चुके हैं। 2024-25 में 20987 लक्ष्य के विरुद्ध 20822 लाभुकों को स्वीकृति म...