सुपौल, नवम्बर 12 -- जदिया, निज संवाददाता। त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में दूसरे और अंतिम चरण के संपन्न हुए चुनाव में मंगलवार को अपनी किस्मत आजमा रहे सभी पांच प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। हालांकि पिछले चुनावों की तुलना में इस बार उत्साहित मतदाताओं ने मताधिकार का खासा उपयोग किया। सुबह से ही क्षेत्र की सभी बुथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतार लगी रही।धान की चल रही कटनी के बावजूद मतदाताओं का उत्साह परमान पर था। इस चुनावी महासंग्राम में कूदे पांचों उम्मीदवार की भले ही किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी हो। लेकिन चुनावी ताना बाना बड़ा ही रोचक और आमने-सामने का बना रहा। खासकर यहां संपन्न हुए मतदान में परिवर्तन और विकास के बीच जारी वोटिंग जंग का दिलचस्प नजारा बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...