सुपौल, नवम्बर 6 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। थाना रोड स्थित गुरूद्वारा सिंघसभा वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरूजी की फतह के जयकारे से गुंजायमान हो उठा। सिखों के प्रथम गुरू गुरूनानक देव जी की 556 वीं जयंती सह प्रकाशपर्व को बुधवार को गुरूद्वारा सिंघसभा में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार की संध्या में गुरूद्वारा में गुरूग्रंथ साहिब का दरबार सजाया गया, जहां सुबह से ही मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। दिन भर श्रद्धालुओं के साथ अन्य समाज के लोगों ने भी गुरू दरबार में पहुंचकर मत्था टेका और अपनी हाजिरी लगाई। इस अवसर पर पूरे गुरूद्वारा परिसर को फूलमाला और लाइटिंग से सजाया गया था। मौके पर वाहे गुरू-वाहे गुरू, सतनाम वाहे गुरू के जाप से माहौल भक्तिमय बना रहा। जयंती व प्रकाशोत्सव समारोह के मौके पर शबद कीर्तन, गुरूवाणी, अखंड पा...