सुपौल, अगस्त 18 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के एनएच 327 ए पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान परसौनी शर्मा टोला वार्ड 12 निवासी सिफन शर्मा के एकलौते पुत्र सूदर्शन कुमार(21) के तौर पर हुई। घटना उस घटी जब मृतक अपने दोस्तों के साथ कर्णपुर में लगे जन्माष्टमी मेला देखकर वापस घर लौट रहा था। मृतक के परिजन बीरबल शर्मा ने बताया कि सूदर्शन गांव के ही शिवानंद के साथ जन्माष्टमी का मेला देखने कर्णपुर आया था। रात करीब 1 बजे के बाद वह दोस्तों के साथ वापस घर लौट रहा था। लेकिन रास्ते में एनएच 327 ए पर परसरमा-परसौनी पुल के पास सुपौल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर मारन...