भागलपुर, अप्रैल 25 -- त्रिवेणीगंज। मुख्यालय में अवैध पार्किंग से बराबर जाम लगता है। प्रशासन अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई नहीं कर रहा है। लोगों ने बताया कि बाजार में एनएच 327 पर वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया जाता है। इसके कारण बराबर जाम लगता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन से अभियान चलाने की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...