सुपौल, अक्टूबर 14 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। जिलास्तरीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता 2025-26 में सोमवार को अंडर- 14 बालिका वर्ग में 400 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ। इसमें राजकीय प्लस-2 उच्च विद्यालय वीरपुर की छात्रा ख्याति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर की छात्रा नेहा कुमारी ने दूसरा और राजकीय प्लस 2 उच्च विद्यालय वीरपुर की प्रिया कुमारी ने तीसरा स्थान पाया। वहीं शॉट पुट अंडर- 14 बालिका वर्ग में सुकरान प्रवीण एलकेएचएस वीरपुर प्रथम, जागृति शर्मा संत जेवियर्स स्कूल सुपौल द्वितीय तथा सलोनी कुमारी प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा भी अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...